
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। ग्राम पंचायत कछौड़ के आश्रित ग्राम सोकोबहरा मे अज्ञात कारणों से पति ने पत्नी की हत्या कर शव को घर के बाहर फेंककर, पति फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंटी/ब्रजभान सिंह सोकोबहरा निवासी ने अपनी पत्नी चंद्रावती को लगभग रात्रि 2 बजे कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और शव को छत विछत हालत में घर के बाहर फेंक कर भाग गया जिसकी सूचना ब्रजभान सिंह के द्वारा थाना केल्हारी को दी गई है, हत्या की वजह पुलिस जांच के उपरांत ही पता चलेगा ।