छत्तीसगढ़
जिले में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शाला प्रबंधन समिति का गठन
जिला शिक्षा अधिकारी,जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पत्र क्रमांक/1218/SMC/2024-25/ जिले में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत निम्नानुसार शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। शा.प्रा.शा.रापाखेरवा सुधीर यादव, शा.पू.मा.शा.रापाखेरवा राजकुमार गुप्ता, शा.प्रा.शा. रैनबसेरा श्रीमती सुशीला सिंह, शा.बालक.प्रा.शा. मनेन्द्रगढ़ जे.के. सिंह, शा.प्रा.शा. पुरानी बस्ती,गोपाल बुनकर, शा.पू.मा.शा.पुरानीबस्ती हिमांशु श्रीवास्तव, शा.प्रा.शा. मौहारपारा जितेन्द्र खटिक, शा.प्रा. शा. आमाखेरवा सभाजीत यादव, शा.प्रा.शा.सरोवर मार्ग योगेश माली को बनाया गया है ।