छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के पास 10 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है 300 करोड़ से ऊपर का स्वर्ण सिटी महल बन रहा है-लखन लाल देवांगन (केबिनेट मंत्री ) छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ के वाणिज्य , उद्योग, श्रम मंत्री लखन देवांगन चिरमिरी पहुंचे...मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले ( MCB) के केबिनेट मंत्री लखन देवांगन ने भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप की बैठक चिरमिरी शायमली रेस्ट हाऊस में ली
![](https://ghoomatadarpan.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240119_181147_Gallery-780x460.jpg)
चिरिमिरी।एमसीबी। केबिनेट मंत्री लखन देवांगन चिरमिरी के श्यामली विश्रामगृह में कार्यकर्ताओ की ली बैठक के उपरान्त मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पर जम कर साधा निशाना ,अपने कार्य काल मे खूब भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब कबाड़ जमीन में खूब भ्रष्टाचार किये 10 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है 300 करोड़ से ऊपर का स्वर्ण सिटी महल बन रहा है उनके रहने के लिये कोरबा में ,15 साल में अतह सम्पति अर्जित किया और विधानसभा चुनाव में हमने जनता के सामने हाथ जोड़ा और उन्होंने धन बल का प्रयोग किया । खूब पैसा भी उनके द्वारा बांटा गया, हम लोग ने कहा कि अगर दो हजार देता है तो पचास हजार से लेकर एक लाख तक मांगो क्योकि वो पैसा आप से लूट हुआ पैसा है, जनता ने इस लिए कमल पर बटन दबाया और मोदी जी को जिताया ।