स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णा भाई ने कभी शासकीय सुविधाओं का लाभ नहीं लिया, और खादी के प्रचार में जीवन के 78 साल समर्पित कर दिए
बापू के स्वदेशी आंदोलन से जुड़े और खादी के प्रचार में जीवन के 60 साल समर्पित करने वाले स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद उपाध्याय का यह वार्ड नंबर 10 निवास है, जहां 50 वर्षों से लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लिए दस्तक दे रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिले के प्रथम खादी भंडार के संस्थापक स्व कृष्णा प्रसाद उपाध्याय लगभग 6 दशको तक, हजारों स्वयं सेवी संस्थाओं, शासकीय संस्थाओं राजनीतिक दलों के लिए तिरंगा उपलब्ध कराया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णा भाई ने कभी शासकीय सुविधाओं का लाभ नहीं लिया, और खादी के प्रचार में जीवन के 78 साल समर्पित कर दिए।
मनेन्द्रगढ। एमसीबी । देश में ऐसे अभी भी बहुत से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिनको आवश्यक दस्तावेज के अभाव में उनकी स्वदेशी भावनाएं ,राष्ट्र प्रेम एवं जज्बे को कोई सम्मान नहीं मिल सका। ऐसे ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सर्वोदय नेता विनोबा भावे के खादी वस्त्रों के विचारों को अपनी जिंदगी में आत्मसात करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व कृष्ण प्रसाद उपाध्याय थे, जिनके स्वतंत्रता आंदोलन की भूमिका को अनदेखी कर दिया गया । लगभग 60 वर्षों तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन एवं खादी वस्त्रों के प्रचार के लिए अपने संपूर्ण जीवन की आहुति देने वाले कृष्ण प्रसाद उपाध्याय का 18 मार्च 2013 को 84 वर्ष की अवस्था में खादी ग्रामोद्योग के गुमनाम सेनानी ने प्रचार करते हुए रायपुर में अंतिम सांस ली।
एमसीबी जिले मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 10 में आज भी इनका परिवार पिछले 70 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी नुमा में निवास कर रहा है। कृष्ण प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सर्वोदय नेता विनोबा भावे के सानिध्य में स्वदेशी आंदोलन से जुड़े, और 6 दशकों से अधिक समय तक खादी के राष्ट्रीय ध्वज एवं वस्त्रो का प्रचार प्रसार और विक्रय किया। वे मनेन्द्रगढ खादी भंडार,गांधी आश्रम के प्रथम संस्थापक सदस्य थे,