स्वतंत्रता दौड़ 2023 का हुआ शुभारंभ
जिला प्रशासन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर द्वारा जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया जिसे जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जिसमें सभी स्कूलों के छात्र छत्राओ के साथ जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने दौड़ लगाई गई ।
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन भगतसिंह तिराहे से पुलिस ग्राउंड आमखेरवा तक आयोजन किया गया जिसमें जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा सर्व प्रथम भगत सिंह तिराहे में भगत सिंह के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दौर की शुरुआत की इस अवसर पर जिला प्रशासन की टीम जनप्रतिनिधि स्कूल के छात्र छत्राओ ने इस दौर में शामिल हुए । जिले के कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने स्वतंत्रता दौर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद स्वतंत्रता दौर में भाग लिया । यह दौर पीडब्ल्यूडी तिराहे होकर आमखेरवा पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई जहाँ छात्र छत्राओ को मतदान जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई और स्वतंत्रता दौर में प्रथम , द्वितीय व तृतीय को कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करियाम व जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया वही कार्यक्रम का समापन राज गीत से किया गया