एमसीबी जिले में स्वतंत्रता संग्राम
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। जिले में स्वतंत्रता आंदोलन वर्तमान एमसीबी जिला पूर्व कोरिया रियासत का एक भाग था इस क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन नाम मात्र का था डॉ विनोद पांडे इतिहासकार बताते हैं की सर्वप्रथम एमसीबी जिले में स्वतंत्रता आंदोलन का सूत्रपात 15 फरवरी 1932 को घुटरा ग्राम के गोड विद्रोह से हुआ जिसमें कई लोग मारे गए थे वर्ष 1946 -47 में जिले के स्वतंत्रता संग्राम की बागडोर दो प्रमुख जननेता रतन लाल मालवीय मनेंद्रगढ़ और राम कुमार दुबे चिरमिरी के हाथों में थी पूर्व कोरिया रियासत के तत्कालीन रूलर चीफ ने 15 दिसंबर 1947 को विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया इसके साथ ही 1 जनवरी 1948 को पूर्व कोरिया रियासत जिसमें वर्तमान एमसीबी जिला और कोरिया जिला सम्मिलित है रियासत का प्रशासन मध्य प्रांत व बरार की प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया ।
श्रमिक नेता रतन लाल मालवीय मनेंद्रगढ़ को भारत सरकार मे केंद्रीय उप श्रम मंत्री बनाया गया ।