जिम्मेदारी को ईमानदारी पुर्वक निभाते हुये सबके साथ सहयोग की भावना व नम्रता भरा होना ही एक अच्छे अधिवक्ता कि पहचान होती है-आनंद कुमार ध्रुव
कोरिया जिला एवं सेशन जज आनन्द कुमार ध्रुव द्वारा अधिवक्ता अनिल सिंह अध्यक्ष पद के लिये व एस्,एस्,सिह सचिव पद के लिये शपथ दिलायी
एमसीबी/चिरिमिरी :-नवीन जिला एमसीबी के गठन के पश्चात अतिरिक्त जिला न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय का प्रथम अधिवक्ता संघ का चुनाव बिगत दिवस सम्पन्न हुआ था, जिसमे अध्यक्ष पद के लिये अनिल सिंह एवं एस.एस.सिह सचिव पद पर चिरिमिरी /खडगवा के अधिवक्ताओ ने विश्वास जताते हुये अपना मत दिया,ओर अनिल सिंह एवं एस एस सिंह ने जीत हासिल की!
कोरिया जिला के जिला एवं सेशन -सत्र न्यायलय के न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद कुमार ध्रुव के मुख्य आतिथ्य मे एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायलय चिरिमिरी के न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार पात्रे की अध्यक्षता के साथ विशिष्ट अतिथी मनेन्द्रगढ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल, श्रीमती कंचन जायसवाल महापौर नगर पालिक निगम चिरिमिरी ,श्याम विहारी जायसवाल पुर्व विधायक, अरूण सिंह चौहान्,सब एरिया कुरासिया के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम माँ वीणादायनी सरस्वती के छायाचित्र पर धुप दीप्,माल्यापर्ण कर पुर्ण वैदिक परम्परा अनुसार सवस्ति वाचन का पाठ अधिवक्ता सतीश विश्वकर्मा,एवम जगन्नाथ सविता द्वारा कराया गया, उक्त शपथ ग्रहण समारोह मे परम्परा के अनुसार सभी आन्गुतुक अतिथियो का स्वागत माल्यार्पण व पुष्प् गुच्छ से स्वागत के पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया!
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम मे मुख्य व विशिष्ट अतिथियो सहित अन्य अतिथियो मे श्रीमती दिप्ती सिंह गौर (न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग एक, चिरिमिरी व्यवहार न्यायलय, ),मनोज कुमार कुशवाहा (न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग 02 चिरिमिरी व्यवहार न्यायलय), विनय कुमार प्रधान (न्यायिक मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर्,),दीपक कुमार शर्मा (न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग 02 व्यवहार न्यायालय बलराम पुर) एवम रामनरेश पटेल अध्यक्ष मनेन्द्रगढ अधिवक्ता की उपस्थिति मे जिला एवं सेशन -सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आनन्द कुमार ध्रुव द्वारा सर्वप्रथम अध्यक्ष अनिल सिंह, क्रमशः उपाध्यक्ष निलेश जायस्वाल्, सचिव छत्रपाल सिंह, सहसचिव दिलिप गुप्ता, कोशाध्यक्ष समर सिंह, क्रिडा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नरेन्द्र कुमार आर्य्, को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी!
इस अवसर पर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ध्रुव ने कहा कि संघ अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पुर्वक निभाते हुये सबके साथ सहयोग की भावना व नम्रता भरा होना ही एक अच्छे अधिवक्ता कि पहचान होती है,सही ञ्याय सबको मिले ओर निर्बल असहाय को विधी की जानकारी कैसे निशुल्क प्राप्त हो, इसकी जानकारी अधिवक्ताओ को सरल व सहज भाषा मे पिडित व्यक्ती को देने पर जोर दिया,ओर न्यायालय द्वारा पुरा सहयोग मिलेगा! सही कार्य के लिये!
इसके पहले पुर्व अतिथियो व विशिष्ट अतिथीयो ने भी अपने विचार से सबको संबोधित किया! विधायक विनय जायसवाल ने अधिवक्ताओ की काफ़ी समय अतिरिक्त जिला न्यायालय की मांग के पुरा होने पर बधाई दी ओर जरुरत के हिसाब से उसे पुरा करने की मंशा जतायी! पुर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी अतिरिक्त जिला न्यायालय की मांग अधिवक्ताओ कि पुरी होने पर बधाई दी! संघ के समस्त अधिवक्ताओ सहित पक्ष विपक्ष के जनप्रतिनिधी ,सामाजिक दल्,धार्मिक संगठन्,व विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे!