छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया लेकिन ईमानदार नेता नहीं दिया, ईमानदार पार्टिया नहीं दिया-अरविंद केजरीवाल
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के न्यायधानी अरविंद केजरीवाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बिलासपुर के साइन्स कॉलेज मैदान में जन महासभा रैली मे कार्यकर्ता एवं जन रहे उपस्थित ।
भगवंत मान ने जनताओ को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के जनताओं को सब कुछ दिया जैसे पहाड़, नदी, जल, कोयला, खेती के लिए जमीने दी यहा तक की मेहनती लोग भी दिए। लेकीन ईमानदार नेता नही दिये, भगवंत मान ने कहा सरकार बदलने के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती, ना कोई फीस, ना ही तैयारियां या ट्यूशन नहीं करनी पड़ती। सरकार बदलते के लिए बस झाड़ू वाला बटन दबाना पड़ता है। और फिर सरकार बदल जाती है।
साथ ही अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से यहां के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि अब हमारा छत्तीसगढ़ राज्य का विकास होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी प्रकार की चीजें मौजूद हैं जंगल है ,खेती है कोयला है, लोहा है, माइनिंग है। छत्तीसगढ़ के लोग हर प्रकार के चीज उत्पन्न करते हैं। छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया लेकिन ईमानदार नेता नहीं दिया, ईमानदार पार्टिया नहीं दिया।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस ने लोहे का घोटाला किया, कोयला का घोटाला किया, ट्रांसपोर्ट का घोटाला किया। बीजेपी कांग्रेस में जिसको भी मौका मिला सब लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी जब कांग्रेस बीजेपी की सरकार थी तो वहां भी सीएनजी का घोटाला, 2जी का घोटाला, कॉमनवेल्थ का घोटाला किया। लेकिन जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तब से दिल्ली को तरक्की के नाम से जाना जाता है।
अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पांच बड़ी घोषणाएं भी की है जिसमें से 1 निशुल्क शिक्षा, 2 निशुल्क इलाज, 3 निशुल्क बिजली, 4 महिलाओं के लिए निशुल्क बस सुविधा, 5 वृद्धों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा ।