छत्तीसगढ़

जीवन को सफल बनाने के लिए पढ़ाई करना जरूरी – गिरीश पंकज

पत्रकारिता एवं संभावनाएं विषय पर कार्यशाला आयोजित

Ghoomata Darpan

 

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी।जब तक हम पढ़ेंगे नहीं अपने जीवन को गढ़ नहीं पाएंगे। शिखर तक पहुंचने के लिए पढऩा बहुत जरूरी है। हम सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए।
उक्त बातें एमसीबी प्रेस क्लब एवं विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, संपादक एवं लेखक गिरीश पंकज ने कही। बुधवार को एमसीबी जिले के चैनपुर में स्थित पत्रकार भवन में आयोजित कार्यशाला में विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य अतिथि गिरीश पंकज के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश उपाध्याय, पुष्कर तिवारी, परमेश्वर सिंह, संजय सेंगर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, रमन सिंह, मृत्युंजय चतुर्वेदी एवं रामप्रसाद गुप्ता मंचासीन रहे। अतिथियों द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम गमला भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पत्रकारिता से संबंधित अपनी जिज्ञाशा को शांत करने के लिए कुछ सवाल भी किए जैसे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बेहतर कौन, जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से क्या उपाय किए गए हैं, देश के लिए पत्रकारों की भूमिका तथा पत्रकारिता का उद्देश्य, छत्तीसगढ़
में पत्रकारिता का क्या भविष्य है आदि सवाल किए जिनका मुख्य अतिथि के द्वारा सिलसिलेवार संतोषप्रद जवाब दिया गया। उन्होंने निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता की पैरवी करते हुए अपने पत्रकारिता जीवन में संघर्ष के दिनों को भी याद किया साथ ही कहा कि यदि नवीन जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से कोई दैनिक अखबार निकलता है तो संपूर्ण जिले के विकास में गति आएगी। कार्यशाला को सतीश उपाध्याय, पुष्कर तिवारी, विनोद तिवारी एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। साथ ही कृषि विभाग के एसडीओ धन्यजय सोनी द्वारा कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने को लेकर जानकारी दी गई कार्यक्रम में विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ऐंजल, भूमि गुप्ता, अमन गुप्ता, अभिषेक सिंह, हिमांशु, तसीम, तनवी, भूमि, मुस्कान नाज, युसुफ एवं अंजलि सिंह के द्वारा जहां प्रेस क्लब को अपने हाथों से निर्मित प्रेस से संबंधित विभिन्न प्रकार के बैनर, पोस्टर भेंट किए गए वहीं छात्रा सृष्टि के द्वारा मुख्य अतिथि गिरीश पंकज का स्कैच बनाकर उन्हें भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार भवन परिसर में अतिथियों एवं छात्रों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया साथ ही छात्रों द्वारा परिसर में लगे फलदार एवं औषधीय पौधों का अवलोकन कर उसकी जानकारी ली गई। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सतीश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन विनोद तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रीन वैली संस्था से सतीश सिंह,मोती यादव, स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक राशिद खान, विद्यालय परिवार से शिक्षिका अरूणिमा सिंह, राकेश मिश्रा, पूनम सोरेन, सुमेश सिंह एवं प्रेस क्लब के विनोद तिवारी, अरूण श्रीवास्तव, गुरदीप अरोरा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेश मिनोचा, नसरीन अशरफी, राजेश सिन्हा, सुजीत शाह, शकील अंसारी, राहुल द्विवेदी एवं राजकुमार केशरवानी आदि उपस्थित रहे।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button