छत्तीसगढ़
मनेन्द्रगढ़ में कन्या महाविद्यालय खुला


मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। नियमित प्रवेश के इच्छुक समस्त कन्याओं/महिलाओं के लिए हर्ष का विषय है कि नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, छ.ग. सत्र 2023-24 से शासकीय हाईस्कूल नई लेदरी जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर के भवन में शासन द्वारा संचालित किया जाना निर्धारित किया है नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई द्वारा जानकारी दी गई की नवीन कन्या महाविद्यायल में प्रवेश हेतु बी.ए. प्रथम में 90 सीट, बी.एससी. प्रथम बायो ग्रुप में 45 सीट, बी.एससी. प्रथम गणित ग्रुप में 45 सीट, बी.कॉम. प्रथम में 90 सीट संख्या आबंटित है। शासन द्वारा अध्यापन व्यवस्था हेतु आदेश जारी कर दिये गए है। अतः गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रवेश लें। प्रवेश हेतु ऑन लाईन संत गहिरा गुरू। विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के पोर्टल में पंजीयन करने के उपरान्त हार्डकॉपी नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय नई लेदरी (शासकीय हाईस्कूल नई लेदरी ) अथवा शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में आपकी सुविधा अनुसार शुल्क जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रायोगिक कक्षाओं के लिए शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अनुबंध है। महाविद्यालय के लिए नगर में भवन उपलब्ध होते ही शासन द्वारा मनेन्द्रगढ़ में महाविद्यालय नई लेदरी से स्थानान्तरित किया जा सकेगा। नियमित प्रवेश के लिए प्राचार्य द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2023 तक प्रवेश दिया जा सकेगा एवं कुलपति के विशेष अनुमति से 14.08.2023 तक स्थान रिक्त होने पर प्रवेश दिये जा सकेंगे।
Superb 👌👌👌