कोयलांचल
भारतीय खदान मजदूर संघ जेकेडी उप क्षेत्र के लिए मीडिया प्रभारी गोपाल दास बने
खोगापानी भारतीय खदान मजदूर संघ हसदेव क्षेत्र के जेकेडी उप क्षेत्र के लिए मीडिया प्रभारी गोपाल दास का मनोनीत क्षेत्रीय मंत्री हसदेव क्षेत्र के द्वारा किया गया । गोपाल दास के मनोनयन से संगठन को एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी ऐसा इनके मनोनयन से समर्थको हर्ष व्याप्त है ।