छत्तीसगढ़
गोवर्धन सतनामी की हाथी के हमले से मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति घुरऊ साहू को भी हाथी ने घायल कर दिया है.- मयंक अग्रवाल वनमंडलाधिकारी
वन मंडल बलौदाबाजार अर्जुनी परिक्षेत्र के कुशगढ मे आज हाथी के हमले से खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण को मोके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है, जिसे वन विभाग की टीम ने इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है
बलौदाबाजार। वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया, आज लगभग 10.30 बजे सूचना मिली कि अर्जुनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशगढ़ में खेत मे कार्य कर रहे गोवर्धन सतनामी की हाथी के हमले से मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति घुरऊ साहू को भी हाथी ने घायल कर दिया है. सूचना मिलते ही तत्काल वन अमला मौके पर पहुंचा और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मृतक के परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हाथी अभी वहां पर एक ही है, जो झुंड से भटककर महासमुंद के रास्ते आ गया है.वनमंडलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथी के नजदीक न जाएं. बच्चों को खासतौर पर सतर्क रखें. वन अमला हाथी पर निगरानी रख रहा है ।