छत्तीसगढ़
शासकीय कन्या मिडिल स्कूल मनेन्द्रगढ़ को 4 सीलिंग फैन श्रीमती अनीता फरमानिया के द्वारा प्रदान किया गया
समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए - श्रीमती अनीता फरमानिया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय कन्या मिडिल स्कूल मनेन्द्रगढ़ में एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 – G3 अपराजिता की वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती अनीता फरमानिया के द्वारा 4 सीलिंग फैन स्कूल को प्रदान किया गया । इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक गोविन्द दास,श्रीमती रीता दास, श्रीमती दमयंती सिंह,अलका सेमुअल, ली क्लब मनेन्द्रगढ़ समर्पण की श्रीमती प्रतिमा अग्रवाल,श्रीमती बबीता अग्रवाल,श्रीमती ज्योति शाह, श्रीमती निधि अग्रवाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।