भूपेश सरकार को घोटालों की सरकार-अंकित जायसवाल
एमसीबी नवीन जिले के गठन के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा की पहली जिला कार्यसमिति बैठक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ग्राम लाई में संपन्न हुई । जिसमे पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले सहित अन्य मौजूद रहे ।

मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी। भाजपा युवा मोर्चा की पहली बैठक का आयोजन गुरुकुल इंरनेशनल स्कूल लाई में किया गया जहां प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, जिला प्रभारी अनमोल झा सहितपूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक गुर सिखाते हुए जोश भरने का काम किया।
जिला अध्यक्ष सुशील सिंह के अगुवाई में युवाओं ने प्रदेश पदाधिकारियों का जमकर स्वागत किया तो वहीं प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने भूपेश सरकार को घोटालों की सरकार बताया, और युवा मोर्चा के दम पर प्रदेश में सरकार बनाने की बात कही। पीएसी में अधिकारी व नेताओं के बच्चों की जिस प्रकार से भर्ती हुई है वह युवा के साथ भद्दा मज़ाक करने का प्रयास किया गया है अधिकारी व नेताओं के बच्चे को भर लिया गया है जो मेहनत करने वाले छत्तीसगढ़ के युवा है वह वंचित रह जाते है उनका मनोबल टूटता है । प्रस्ताव पास कर इसकी निंदा की गई है ।