छत्तीसगढ़
हनुमान टेकरी से निकली भव्य कलश यात्रा
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। हनुमान टेकरी से निकली भव्य कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकली, बड़ी संख्या में कलश यात्रा में हुए लोग शामिल । भगवान शंकर का होगा रुद्र अभिषेक । नदी पार में है हनुमान जी का है भव्य मंदिर,मंदिर के महंत के अगुवाई में निकली गई यह यात्रा ।