छत्तीसगढ़
दो वाहनों से लगभग 57 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो वाहन जप्त करने में बड़ी सफलता मिली
मनेंद्रगढ़।एमसीबी। निमेश बरैया (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने बीती रात दो वाहनों से लगभग 57 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो वाहन जप्त करने में बड़ी सफलता मिली । वही बलेनो कार से गोवा अंग्रेजी शराब 27 पेटी जिसकी कीमत 189240 वही कार की कीमत 400000 रुपये बताई जा रही है व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वही दूसरी कार्यवाही में सेंट्रो कार से 30 पेटी गोवा शराब जिसकी कीमत 180000 वही सेंट्रो कार की कीमत लगभग 500000 बताई जा ही है व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है