विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस
मनेन्द्रगढ़:- नगर के विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि एस.एस. पैकरा सिंचाई विभाग अभियन्ता की आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने किया। हिन्दी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और उसके सम्मान का हमें ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर अमातुल्ला ने ‘‘बिछड़ जायेंगे अपने हमसे, अगर अंग्रेजी टिक जाएगी’’ कृषा पटेल ने जन-जन की भाषा है हिन्दी, भारत की आशा है हिन्दी। प्रिया नविक ने अंग्रेजी में नबंर थोड़े कम आते हैं, अंग्रेजी बोलने से भी घबराते हैं और अनुष्का सिन्हा ने हिन्दी से ही अस्तित्व है मेरा कविता प्रस्तुत किया एवं कक्षा तनवी ने भाषण और समीर ने गीत प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों के समक्ष संस्था के शिक्षक गुमान सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला, रेखा निषाद, अरूणिमा सिंह, शारदा बरसैयां ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। मंच का संचालन संस्था की कला शिक्षिका सुश्री पूनम सोरेन ने किया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।