हिन्दू जागरण मंच के द्वारा, पुलिस कर्मचारी पर लगाया धर्मांतरण कराने का आरोप
एमसीबी जिले में हिन्दू जागरण मंच के द्वारा प्रेस वार्ता कर पुलिस कर्मचारी पर लगाया धर्मांतरण कराने का आरोप । वीडियो में साफ दिखाया जा रहा है जिसमे हिन्दू जागरण के सदस्यों को भी दिया जा रहा प्रलोभन । पुलिस अधीक्षक से हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों के द्वारा किया गया शिकायत
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों को जानकारी मिली कि एक युवक अपने दो नाबालिक साथियों के साथ ग्राम भलौर में ग्रामीणों को धर्मांतरण करने के लिए लोगो को बरगलाया जा रहा है जब इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँच गये । वह देखा गया कि एक युवक जो अपना नाम विमल तिर्की बात रहा था उसके द्वारा वहा पर ईसाई धर्म से जुड़ी हुई पुस्तको को लेकर चित्रों के माध्यम से कई सारी प्राकृतिक आपदाओं महामारियों ,फसल नष्ट होने व घर मे किसी की मृत्यु हो जाने जैसे भय दिखाकर और उससे बचने के लिए उन्हें अपने चैनपुर स्थित चर्च में बुलाकर वहा पर प्रार्थना करने व वह पर मिलने वाले रोटी व अंगूर का रस पीने से आपकी सारी परेशानी दुख कष्ट और आपदाएं जो आप पर आने वाली है वह सभी परमेश्वर (ईसा मसीह ) है वह ठीक कर देगा । कई तरह की बाते की जा रही थी जिसका हम लोगो ने वीडियो भी बनाया और उसे फेसबुक में भी अपलोड किया गया । जिसको लेकर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा बुलाकर डिलीट भी कराया गया और कहा गया कि इसकी लिखित शिकायत करे इस पर कार्यवाही जरूर होगी । वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि हमारे पास शिकायत की गई थी जिस पर त्वरित संज्ञान लिया गया है वही हमने जांच करवा रहे है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी । मैं आप को बता दु की सभी पुलिसकर्मी गाइड लाइन में बंधे हुए है इसके प्रतिकूल अगर हमारे संज्ञान में आयेगी उस पर कार्यवाही जरूर की जायेगी ।