छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में महाधिवेशन में शामिल होने आई प्रियंका गांधी का ऐतिहासिक स्वागत
रायपुर ।कांग्रेस पार्टी का 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिए शनिवार को प्रियंका गांधी का रायपुर एयरपोर्ट में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट वाली सड़क को कांग्रेसियों ने गुलाब की पंखुड़ियों से सजा गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह का आलम यह था, कि उनके एयरपोर्ट से निकलते ही शुरू हुई फूलों की बरसात पूरे रास्ते तक होती रही। आपको बता दें, कि प्रियंका गांधी के पहले सोनिया और राहुल गांधी अधिवेशन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रायपुर पहुंच चुके हैं। लेकिन जिस तरह से प्रियंका गांधी का स्वागत हुआ है। जानकारों का कहना है, कि आज तक प्रदेश में किसी भी नेता का नहीं हुआ है।