छत्तीसगढ़

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी 8 लाख 50 हजार के स्वेच्छानुदान राशि की स्वीकृति, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दी स्वेच्छानुदान राशि की स्वीकृति

Ghoomata Darpan

मनेंद्रगढ़, 19-06-2023 / छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री  ताम्रध्वज साहू के द्वारा जनसम्पर्क निधि मद से   प्राप्त आबंटन राशि में से कुल 8 लाख 50 हजार रुपये की राशि आबंटित की है। यह स्वेच्छानुदान राशि संबंधित हितग्राहियों को चेक के माध्यम से वितरित की जाएगी।  चिरमिरी निवासी श्री शुभम खटिक को आर्थिक सहायता के रूप में 25 हज़ार रुपये की स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह से क्रमशः चिरमिरी निवासी श्रीमती सीता खटिक को 25 हजार,  आदर्श खटिक को 25 हजार, श्रीमती शहाना इरम को 25 हजार, मो.अजहर रजा को 25 हजार, श्रीमती शहनाज़ बानो को 25 हजार, मो.इजराइल कुरैशी को 25 हजार,  अरविंद कुमार खटिक को 25 हजार,  आशीष खटिक को 25 हजार,  भूमि खटिक को 25 हजार,  रामा मुरती को 25 हजार,  अंश खटिक को 25 हजार,  जुबैर अहमद को 25 हजार,  कुंवर देव चंद्र सोनवर्षा को 25 हजार,  मयूर सोनवर्षा को 25 हजार,  शुभम सलूजा को 25 हजार,  शुभम गुप्ता को 25 हजार,  राहुल केशरवानी को 25 हजार, श्रीमती विद्या को 25 हजार,  राकेश कुमार को 25 हजार,  अमर कुमार को 25 हजार,  यशवंत कुमार को 25 हजार,  विशाल कुमार को 25 हजार,  सुमित साहू को 25 हजार, श्रीमती आशा गुहाराय को 25 हजार, श्रीमती पूर्णिमा साहू को 25 हजार,  सुभाषित गुहाराय को 25 हजार,  हेमंत कुमार को 25 हजार, श्रीमती पूजा को 25 हजार,  सुनील को 25 हजार,  मनेंद्र कुमार खंडा को 25 हजार, ठग्गाँव निवासी  सचिन कुमार को 25 हजार,  भरत कुमार को 25 हजार,  दिवाकर मनीराम को 25 हजार की स्वेच्छानुदान आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है ।

लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दी स्वेच्छानुदान राशि की स्वीकृति

मनेंद्रगढ़, 19-06-2023 / कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा  जनसंपर्क निधि मद से  प्राप्त आबंटन राशि में से कुल 1 लाख 25 हजार रुपये की राशि आबंटित की गई है। यह स्वेच्छानुदान आर्थिक सहायता राशि संबंधित हितग्राहियों को चेक के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़गवां विकासखंड के जडहरी निवासी  संतलाल को आर्थिक सहायता के रूप में 20 हज़ार रुपये की स्वेच्छानुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह से खड़गवां विकासखंड के क़दरेवा निवासी  रामकुमार लहरे को 20 हजार, चिरमिरी निवासी श्रीमती प्रमिला पनिका को 20 हजार,   ठग्गाँव निवासी श्रीमती रीना को 20 हजार, गोदरीपारा चिरमिरी निवासी  शशिभूषण को 20 हजार, ठग्गाँव निवासी  जवाहर सिंह को 20 हजार और चिरमिरी निवासी  विजय कुमार को 5 हजार रुपये की स्वेच्छानुदान आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button