छत्तीसगढ़

महाराज और महारानी के बारे में जो बोला गया उसे हम क्षमा कैसे कर सकते हैं- टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है और भाजपा और कांग्रेस दोनों ताल ठोक रहे हैं लेकिन दोनों ही पार्टी के अपनी अपनी उलझने हैं। अबतक लगभग चुप्पी साधे टीएस बाबा ने उस समय बोले जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है। मामला सामरी का है जहां बाबा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे

Ghoomata Darpan

बलरामपुर। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सामरी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन भेट मुलाक़ात में कहा कि कई लोगों के व्यक्तिगत रूप से मुझे बहु भला बुरा कहा लेकिन मैंने इसमें कभी राजनीति को नहीं लाया। मुझे कुछ कहने से दिक्कत नहीं है लेकिन सरगुजा के महाराज को सार्वजनिक मंच से जो कुछ कहा गया वह माफी के योग्य नहीं है। महाराज और महारानी के बारे में जो बोला गया उसे हम क्षमा कैसे कर सकते हैं।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे सार्वजनिक रूप से यह कहा गया कि मुझसे किसी के जीवन को खतरा है। यह बात भी बिलकुल क्षमा के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बात सीमा पार करके कहा गया। दरअसल कांग्रेस के ही विधायक बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव के खिलाफ यह आरोप लगाया था कि उनसे उनको जान का खतरा है। उस समय भी इस मुद्दे पर बड़ा बवाल हुआ था लेकिन लग रहा था कि अब मामला शांत हो चुका है लेकिन आज टीएस बाबा ने इस मुद्दे पर बोलकर कांग्रेस आलाकमान के माथे पर पसीना ला दिया है।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button