रीती निति से प्रभावित हो सैकड़ो महिलाये भाजपा मे प्रवेश की,महिलाओ को 1000 हजार रुपए देने के घोषणा पत्र से उत्साह का माहौल
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यो को जन -जन तक पहुंचाने का संकल्प के साथ कांग्रेस की भरष्ट और निक्कमी सरकार के द्वारा प्रदेश के युवा बेरोजगारों को ठगने का काम किया गया है तथा कांग्रेस के सरकार के द्वारा घोषणा पत्र मे बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा की थी लेकिन बेरोजगारों के साथ प्रदेश की सरकार के द्वारा छलावा किया गया जो अपने वादों से मुकर गई।
वंही छ्त्तीसगढ़ की सर्वोच्च सदन मे प्रदेश की सरकार ने सदन के भीतर हांथ मे गंगाजल लेकर प्रदेश मे शराब बंदी की घोषणा की वंही भूपेश सरकार के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी मे घर -घर होम डिलवरी के माध्यम से शराब पहुंचाने का ब्यवसाय किया गया इसी तरह ऐसे कई लोक लुभावन वादे तो किया गया लेकिन आज तक पुरा नही कर पाई है तथा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नरेंद्र मोदी के द्वारा आम जन के लिए लाये गये संकल्प मे विवाहित महिलाओ के सदस्यों को प्रत्येक वर्ष 1000 हजार रुपए देने के साथ महिलाओ के हित मे अनेक जन कल्याण कारी योजनाओं का घोषणा किया गया जिससे प्रभावित हो मनेन्द्रगढ़ मे महिलाओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति प्रतिमा पटवा के नेतृत्व मे तथा मनेन्द्रगढ़ विधान सभा की प्रवासी विधायक डाक्टर श्रीमती नीरा यादव के अथक प्रयास से भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हो श्रीमती माया दास, कंचनभूमि सहित सैकड़ो महिलाये भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता ली तथा भजपा का गमछा पहना कर भाजपा मे स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष अलका गांधी, सुनैना बिश्वकर्मा, श्यामा सेन, बसंती राउत आदि बरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे।