छत्तीसगढ़
अगर चिरमिरी का जिला अस्पताल यहां से हटता है तो अगर मैं विधायक बनता हूं तो मेरा इस्तीफा अभी से लेकर रखलो आप लोग
चिरमिरी।एमसीबी। डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव आज मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चंद्र सिंह के प्रचार पर चिरमिरी पहुंचे। मंच से भाषण देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी ने कहा है कि चिरमिरी से जिला अस्पताल हटा दिया जाएगा सिंहदेव ने कहा जो घोषणा हुआ उस पर अमल किया जाएगा चुनाव के बाद उसे पूरा किया जाएगा ।
अगर चिरमिरी का जिला अस्पताल यहां से हटता है तो अगर मैं विधायक बनता हूं तो मेरा इस्तीफा अभी से लेकर रखलो आप लोग…
साथ ही टीएस सिंहदेव ने मंच से कहा चिरमिरी में अल्मुनियम प्लांट और b.Ed कॉलेज,LAW कॉलेज खोलने का प्रयास करेंगे।