फुरसत अगर मिले तो मुझे पढना जरुर….. मै तेरी उलझनों का मुक़म्मल जवाब हूँ…..
वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे की कलम से
हाईकोर्ट ने अरविन्द केजरी वाल(ईडी की कस्टडी)को सीएम पद से हटाने की याचिका को ख़ारिज कर दिया है,इसे राजनीतिक मसला करार दिया है,लोस चुनाव के चलते उप राज्य पाल कोई वैधानिक निर्णय लेंगे ऐसा लगता नहीं है,तो क्या हिरासत से ही केजरी वाल दिल्ली की सरकार चलाएंगे ऐसा लगता हैइधर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब तो अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है उसमे कहा गया है कि “निष्पक्ष,पारदर्शी हो न्याय”।शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरी वाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने कड़ा ऐतराज़ जताया है,अमेरिका का कहना है कि “वह भारत के इस प्रमुख विपक्षी नेता केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नजर रखे हुए है…! “अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि “हम भारत इस विपक्षी नेता की गिरफ्तारी की रिपोर्ट्स पर नजर बनाए हुए हैं।देश में निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं”दरअसल केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बयान के बाद भारत ने जर्मनी के राजदूत को तलब कर नाराजगी जताई थी।इस घटनाक्रम के बाद ही अमेरिका की इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है,कहीं ‘केजरीवाल’ को हैवी नेता बनाने वैश्विक साजिश तो नहीं है..?अगर ऐसा नहीं है,तो क्या हेमंत सोरेन किसी राज्य के सीएम नहीं थे?वोभी तो मनी लॉन्ड्रिंग केस में धरे गए हैं जर्मनी,अमेरिका ने तब क्यों नहींआवाज उठाई?लालू यादव भी तो बिहार के सीएम थे,उनको जेल में यातना दी गईं,झार खंड के पूर्व सीएम मधू कोड़ा भी तो जेल गए थे, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ही जेल गए थे ? झारखंड के पूर्वसीएम शीबू सोरेन,हेमंत सोरेन के पिता भी तो जेल गए थे?ओम प्रकाश चौटाला भी जेलगये जयललिता,तमिलनाडु की पूर्व सीएम भी जेलगयी तब क्या हुआ था इन देशों को?
कांग्रेस 3,भाजपा की 2
महिला लोस प्रत्याशी…
महिलाओं के 33% आरक्षण का बिल पास कराने वाली मोदी सरकार ने छ्ग में कुल 11लोस क्षेत्रों में 2 महिलाओं को टिकट दी है कांग्रेस ने 3 महिलाओं को चुनाव समर में उतरा है।कांग्रेस की प्रत्याशियों को तो राजनीति विरासत में मिली है,रायगढ़ लोकसभा से कॉंग्रेस ने डॉ मेनकादेवी सिंह को प्रत्याशी बनाया है, सारंगढ़ रियासत की मेनका एक मजबूत उम्मीदवार हैं।उनके पिता सारंगढ़के राजा नरेश चन्द्र सिंह 1952 के पहले चुनाव में विधायक बने थे इसके बाद भी तीन बार विधायक बने,इस बीच वे 13 दिनों के लिये मप्र के सीएम भी रहे।इसके बाद उनकी बेटियाँ कमलादेवी रजनीगंधा,पुष्पादेवी भी राजनीति में आई, पुष्पा देवी,लोकसभा सदस्य भी भी रहीं।सरगुजा लोस से कांग्रेस ने शशि सिँह को प्रत्याशी बनाया है,दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढी शशि, जिला पंचायत सदस्य भारी मतों से बनी हैँ ,पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिँह की यह बेटी तेज तर्रार नेत्री हैं।ये राहुल गाँधी की पहले चरण की पदयात्रा में सहयात्री के रूप में पूरे समय शामिल रहीं थीं।कोरबा से कॉंग्रेस ने ज्योत्सना महंत को चुनाव समर में उतरा है,पिछले लोस चुनाव में मोदी की आंधी में भी ये विजयी रहीं थीं,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ चरणदास महंत की पत्नी हैँ। भाजपा ने तो कोरबा से सरोज पांडे को प्रत्याशी बनाया है,वैसे उनके लिये ये क्षेत्र नया है, ये मूलत: दुर्ग की रहनेवाली हैं,महासमुंद लोस से भाजपा ने रूप कुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है,वे पहले बसना से विधायक, संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं।
विधानसभा उपचुनाव
भी होना तय ….?
कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व सीएम,पाटन के विधायक भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोसउम्मीद वार हैं तो बस्तर लोकसभा से कॉंग्रेस के आदिवासी नेता पूर्व मंत्री विधायक क़वासी लखमा चुनाव समर में हैं,बिलासपुर लोसचुनाव से भिलाई के कॉंग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव भी प्रत्याशी बनाये गये हैं तो भाजपा के 9 बार के विधायक,छ्ग सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी रायपुर लोकसभा से चुनाव समर में उतरे हैं, जाहिर हैं इनमें से कुछ के जीतने से विधानसभा सीट रिक्त होगी और 6 माह के भीतर उप चुनाव तय हैं।
दो आईएएस डोमन और
गौरव का रिकार्ड…..
छ्ग की राजधानी रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह सिर्फ 2 महीने में मुंगेली तो 3 महीने में बालोद की कलेक्टरी से हटा दिये गये थे,हाँ,सूरजपुर में जरुर वे एक साल तक कलेक्टरी करने में सफल रहे।2013 बैच के आईएएस गौरव सिंह का 3 जिले में 17 महीने कलेक्टरी करने का रिकार्ड दर्ज हो चुका है।एक कलेक्टर ने एक बच्चे से मारपीट करने पर तब के सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें तत्काल हटाकर गौरवसिंह को सूरजपुर में पहली बार कलेक्टर बनाया था।इधर प्रमोटी आईएएस डोमन सिंह को मुंगेली,कोरिया, कांकेर,पेंड्रारोड गौरेला, महासमुंद,बलौदाबाजार, राजनांदगांव का कलेक्टर बनकर रिकार्ड बना चुके हैँ। एक छत्तीसगढ़िया प्रमोटी आईएएस की इस उपलब्धि कईयों के लिए ईर्ष्या का कारण भी बन सकता हैखैर छ्ग में नई सरकार बनने के बाद 2009 बैच के आईए एस डोमन सिंह, बिलासपुर में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।वैसे अभी तक छ्ग राज्य बनने के बाद 4 जिलों मेंकलेक्टर बनने का रिकॉर्ड सुबोध सिंह, ठा.राम सिंह,सिद्धार्थकोमलपरदेशी सोनमणि वोरा,पी दयानन्द भीमसिंह, एकमात्र महिला आईएएस किरण कौशल के नाम दर्ज है।राम सिंह प्रमोटी आईएएस होने के साथ रायपुर,बिलासपुर, रायगढ़ तथा दुर्ग जैसे बड़े जिले में सफल कलेक्टरी करने का रिकॉर्ड बना चुके हैँ।
और अब बस..
0कांग्रेस ने करो या मरो की तर्ज पर तजुर्बेकार,दमदार प्रत्याशियों को मैदान में उतरा है।
0भाजपा के देश के बड़े स्टार प्रचारकों की सूची में छ्ग से केवल सीएम विष्णु देव साय ही शामिल हैं।
0पूर्व सीएम भूपेश के इव्हीएम की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने के फार्मूले की भी चर्चा तेज है।