फर्जी जाति प्रमाण के आधार पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल पृथक करने व गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियो को तत्काल रिहा किया जाये
एमसीबी जिला कार्यालय पहुचे बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन । अपने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण के आधार पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल पृथक करने व गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियो को तत्काल रिहा किया जाने की मांग की

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुँच कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया और मांग की गई कि प्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सैकड़ो लोग शासकीय / अर्धशासकीय सेवा में कार्यरत है जिनकी जानकारी शासन व प्रशासन व सम्बंधित विभागध्यक्ष को है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित जाति प्रमाण पत्र संबंधित उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 267 अधीकारियो कर्मचारियों की जाती प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया है जिसकी सूची उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ शासन को तथा सम्बंधित विभाग को भेजा है लेकिन आज तक फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नही की गई वही बीते दिनों रायपुर में जिसको लेकर के प्रदर्शन किया गया जिसको लेकर के प्रदेश भर में आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया ।