एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 168579 बालक बालिकाओं को albendazol कि गोली खिलाया गया और स्वास्थ्य की शिक्षा भी दी गई,
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। आत्मानन्द स्कूल विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एन डीडी (NDD) कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमे डॉ. अविनाश खरे मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, एन डीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अतीक कुमार सोनी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी दिनेश गुप्ता,बीपीएम भास्कर निराला की उपस्थित में 175223 बच्चों को एल्बन्दाज़ोल (albendazol) खिलाने का लक्ष्य था उसमें 168579 बालक बालिकाओं को albendazol कि गोली खिलाया गया और स्वास्थ्य की शिक्षा भी दी गई, 175223 लक्ष्य था आज 168579 बच्चों को एल्बन्दाज़ोल का मेडिसिन खिलाया गया, 1 से 5 बर्ष तक के बच्चों को आगनबाडी केन्दों में, 6 से 19.बर्ष के बच्चों को स्कूल मे व शाला त्यागी बच्चों को भी मेडिसिन खिलाया गया । किसी भी बच्चों मे किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या नही हुआ और गंभीर,प्रतिकूल घटनाओ की संख्या भी जीरो रही।
इस अवसर पर एन डी डी के जिला नोडल अधिकारी डा. अतीक सोनी ने बताया कि बच्चो को कृमिनाशक गोली क्यों खिलाना जरूरी है। बच्चो में स्वास्थ्य एवम पोषण का स्तर सुधारने ,बच्चो में रक्त अल्पता ( एनीमिया ) की रोकथाम के लिए, बच्चो में बौद्धिक विकास के लिए, बच्चो की शारीरिक विकास के लिए, बच्चो में मानसिक विकास के लिए तथा शालाओं में बच्चो की उपस्थिति सुधार के लिए जरूरी है। अभियान के तहत विकासखंड में 1,75,223 बच्चों का लक्ष्य था जिसमें 29अगस्त को 1,68,579 बच्चों को दवा दी गई. इस दौरान कहीं कोई विपरीत स्थिति निर्मित नहीं हुई ।