छत्तीसगढ़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी के परिसर में MCB प्रेस क्लब,यूथ एवं ईको क्लब व विद्यालय परिवार द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का किया गया वृक्षारोपण
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी के परिसर में MCB प्रेस क्लब,यूथ एवं ईको क्लब व विद्यालय परिवार द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर पर MCB प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह,विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण निशी, सयुंक्त सचिव धीरेन्द्र विश्वकर्मा, मनीराम सोनी,पत्रकार साथी सुरेश मिनोचा, खोगेन्द्र यादव, भगवान दास,तौसीफ़ रजा,प्राचार्य श्रीकांत लांजेवार व्याख्याता (एल.बी.), पूजा जायसवाल,खुशबु मजूमदार, कमला खेस श्रीमती नेहा डडसेना, सहायक शिक्षक विजय कुमार सिंह,अतिथि शिक्षक श्रीमती सुषमा मिनोचा, सहायक ग्रेड 2 एफ, बड़ा,भृत्य कुंती बाई सहित छात्र-छात्राओं की गरिमामय रही उपस्थिति रही ।