यश साहू हत्याकांड में सिरगिट्टी पुलिस ने जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट को नही रखा था ?
यश साहू हत्याकांड में ऑटो ड्राइवर पकड़ा गया लेकिन पुलिस ने उसकी रिमांड क्यों नही ली? हत्या वाले स्थान पर यश साहू मर चुका था या जिंदा था? यश साहू के परिवार के लोगो ने कहा ये हत्या तीन लोग नही कर सकते और भी लोग शामिल है। मैने भेजा था उसे कुछ कर गुजरने के लिए। लाश बना के भेज दिया तेरे शहर ने उसे।

(गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)
बिलासपुर:- शहर में इस समय कुछ ठीक नही चल रहा है सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का खेल चल रहा है । प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर, जिला हैं जहा प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्य के बच्चे पढ़ने इस शहर में आते है बिलासपुर इस समय शिक्षा का हब बन गया है, बड़ी उम्मीदों के साथ मां बाप अपने बच्चो को इस शहर में शिक्षा ग्रहण करने भेजते हैं, शांत शहर को न जाने किसकी नजर लग गई है की शहर अब अशांत सा नजर आने लगा है।
यश साहू नाम युवक भी इस शहर में अपना एवं अपने माता पिता का सपना लेकर शिक्षा ग्रहण करने एक एजुकेशन एकडमी में आया,माता पिता ने उसके लिए वो ही कुछ किया को ही माता पिता अपने बच्चे को देने का प्रयास करता है लेकिन शहर के अशांत माहौल ने उसे निगल लिया,जिसके जिम्मेदार वो सब लोग हैं जो अपने आसपास अपराध होते देखते है लेकिन उससे लड़ने एवम पुलिस को सूचना नही देते है इसमें पुलिस भी उतनी जिम्मेदार है जो अपराध में अंकुश लगाने में कमजोर साबित हो रही है इतना ही उनकी जांच में सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
यश साहू में हत्याकांड में सवाल आज भी खड़े है :-
(1) आखिर पुलिस ने जांच में इतनी हड़बड़ी क्यों की जिसमे आटो चालक की गिरफ्तारी के पहले तीन युवकों को सामने लाया?
(2)पुलिस कह रही है की हत्या की जगह पर जब पुलिस पहुंची तब वो जिंदा था लेकिन इसके उल्टे आसपास के लोग कहते सुना गया कि वो मर चुका था?(सच्चाई जांच में सामने आ सकती है)
(3) जब यश साहू हत्या वाली जगह मर चुका था तो फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद क्यों नही ली गई?
(4) घटना के एक दिन पहले और घटना वाले दिन मृतक का फ़ोन किसके किसके संपर्क में था. कोचिंग वाले वीडियो में वो बात करते निकल रहा है?
5. कोचिंग से हाथ में डालकर उसको ले जाने वाला लड़का कौन था. उसका मोबाइल किसके किसके संपर्क में था ?
6. मृतक यश को पहले दिन और उसके बाद किस किस लोकेशन में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. इसका लोकेशन पुलिस को बताना चाहिए?
7. वो लड़की की क्या भूमिका है जो कोचिंग सेंटर में उससे बात करती थी क्या हत्या वाले दिन लडकी एवम उसके परिवार के सदस्यों का मोबाइल लोकेशन चेक किया गया ?
8. हत्या वाले दिन आरोपियो के साथ कितने लोग मारपीट में शामिल थे क्या आरोपियो का कॉल डिटेल मैसेज और लोकेशन निकाला गया है?