मंदिर परिसर में 4 लाख की लागत से बने सांस्कृतिक शेड का लोकार्पण
मनेन्द्रगढ़ ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर गौटियापारा चनवारीडाँड़ में दो दिवसीय आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर पहले दिन पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया वही दूसरे दिन महाआरती और भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में 4 लाख की लागत से बने सांस्कृतिक शेड का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो द्वारा किया गया। भजन संध्या में कोतमा से आये कलाकार बृजकिशोर गुप्ता एवं उनके साथियो द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों और झांकी की प्रस्तुति दी गई जिसने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष डाक्टर विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जटाशंकर धाम के बाबा शिवदास , संतोष गुप्ता , मधुसूदन पोद्दार, मनोज कक्कड़, संजय सिंह, मनीष गोयल , नरोत्तम शर्मा , गौतम शर्मा, मीनू अग्रवाल , मुन्ना गुप्ता की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सतीश गुप्ता, दिनेश यादव , बद्री प्रसाद बारी , भूपेंद्र भंडारकर, रमेश प्रसाद , विनोद, दीपांशु , अमन, शिव कुमार, तरुण, विकास, दीपक, सोमेश, सुमित , हरिओम, अमित का योगदान रहा।