विवेकानन्द महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर ‘स्वर्ण जयन्ति वर्ष’ समारोह का शुभारंभ

मनेन्द्रगढ़ ।एमसीबी । शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में महाविद्यालय के स्थापना दिवस एवं गुरू पुर्णिमा के अवसर पर प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में परिसर में स्थित महाविद्यालय के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर 50वीं वर्षगांठ (स्वर्ण जयन्ति वर्ष) का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया गया। महाविद्यालय के स्टॉफ कौंसिल द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि महाविद्यालय के स्थापना के स्वर्ण जयन्ति वर्ष पर पूरे साल भर विविध गरिमामयी साहित्यिक एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
आज इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ. रश्मि तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, श्रीमती प्रभा राज, डॉ. अरूणिमा दत्ता, भीमसेन भगत, रंजीतमणी सतनामी, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, सुनील गुप्ता एवं कार्यालयीन स्टॉफ मनीष कुमार श्रीवास्तव, पी.एल. पटेल, बी.एल. शुक्ला, रामखेलावन गुप्ता, सुनीत जाँनसन बाड़ा, श्रीमती मीना त्रिपाठी, हेमन्त सिंह, कु. साधना बुनकर, एल.जी. रजक, सतीश सोनी, पारस तिग्गा एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया एवं छात्र-छात्राओं को भी मिष्ठान वितरण किया गया।