कृष्ण कुंज,नरवा विकास सहित विभागीय कार्य को, विभाग के कर्मचारीयो से,फीड बैक लिये, क्या समस्या है उसका समाधान कैसे करे
वन टू वन जानकारी कर्मचारियों से ले जानकारी लिये - मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला

मनेंद्रगढ़ । एमसीबी। मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला एमसीबी व कोरिया जिले के दौरे पर पहुँचे जहा वे मनेंद्रगढ़ में बने कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया व वन विभाग के द्वारा लगाये गए पौधों के बारे में जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये, जहा वो कृष्ण कुंज व वन विभाग के कर्मचारियों का दौरा कर फीडबैक ले रहे है और वन टू वन जानकारी कर्मचारियों से लेने पहुचे है वही मनेंद्रगढ़ में बने कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया गया । प्रदेश सरकार के द्वारा कृष्ण कुंज का निर्माण नगरीय निकाय क्षेत्रो में किया गया है जिसमे कई किस्म के पौधों को लगाया गया है प्रदेश के मुखिया के द्वारा कृष्ण कुंज की शुरुआत कृष्ण जन्माष्टमी से की गई जिसको लेकर के प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को वन विभाग को कृष्ण कुंज के लिए जमीन के लिए कहा गया था जहाँ आज कृष्ण कुंज में लगे कई आम के पौधों में फल भी देखने को मिल रहा और वन विभाग द्वारा नियनित इन पौधों की देखरेख किया जा रहा है प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला ने कहा कि जो शासन की प्राथमिकता वाली योजना है कृष्ण कुंज सहित और भी योजना है जैसे नरवा विकास सहित जो हमारे विभागीय कार्य है प्लांटेशन है जंगल की सुरक्षा को लेकर के हम यहा पहुचे हुए है और हमारे जो विभाग के कर्मचारी है उनसे फीड बैक लेना है क्या समस्या आ रही है सारी जानकारी लेने के लिये आज हम यह पहुँचे है वही महुआ को बीनने के लिए अक्सर ग्रामीणों के द्वारा आग लगा दी जाती है जिसको लेकर के वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों में जागरूकता भी जरूरी है वही वन विभाग द्वारा महुआ पेड़ के नीचे जाली लगाई जा रही है जिसका विदेशों में बहुत ही मांग है पिछली बार हमने 52 रुपये की दर से इसे बेचा था ।