सहकारिता विभाग की जगह कृषि विभाग के अधिकारी को बिना किसी जांच के एकतरफा कारवाही कर निलंबन

गौरेल्ला पेंड्रा मरवाही। गौरेल्ला पेंड्रा मरवाही जिले के धान खरीदी केंद्र धनौली मे नोडल अधिकारी के रूप में पदस्थ RAEO विजय त्रिपाठी को कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने बिना किसी जांच के एकतरफा कार्यवाही कर निलंबित कर दिया! जबकि धान खरीदी का कार्य सहकारिता विभाग द्वारा किया जाता है सहकरिता विभाग द्वारा कृषकों से धान खरीदी हेतु धान खरीदी केंद्र धनौली में प्रबंधक निरंजन राठौर को पदस्थ किया गया था! कृषि विभाग का धान खरीदी कार्य में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नही है फिर भी सहकारिता विभाग को किनारे कर नोडल अधिकारी पर एकतरफा कार्यवाही से कर्मचारी संघ ने नाराजगी जाहिर की है । कार्यवाही का विरोध करते हुए तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित जाँच कर करने का निवेदन किया गया है अब देखना होगा कब तक होगी जाँच और कब तक कमर्चारी को न्याय मिलेगा ।