छत्तीसगढ़
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों को दिया गया निर्देश
रायपुर । प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आज स्वस्थ्यमंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, कन्जुमेबल्स आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश