मध्य्प्रदेश
मज़दुरों के हीत में आर्थिक क्रान्ति के उन्नति उद्दत पर काम कर रही हैं इण्टक -आर. डी त्रिपाठी
बालेन्द्र सिंह परिहार अनुपपुर जिला अध्यक्ष पद पर एवं मखन सिंह उपाध्यक्ष जिला इंटक कौन्शिल नियुक्ति किये गये
भोपाल । आज गोविन्दपुरा भेल के साँची गेस्ट हाउस, भोपाल में मध्यप्रदेश इण्टक अध्यक्ष आर. डी. त्रिपाठी ने कहाँ कि मध्यप्रदेश में मज़दूर हीत में आर्थिक क्रान्ति के उन्नति उद्दत पर काम कर रही हैं इण्टक l श्री त्रिपाठी ने कहाँ कि इसके बाद भी एक रणनिति के तहत कार्य योजना जिला इण्टक तैयार कर आवश्यक कदम उठाये ताकि प्रदेश की सरकार जिस तरह से जुमले बाजी कर मज़दूर कामगार वर्ग को धोखा दे रही हैं उससे हम सब बचा सके l इस अवसर पर मध्यप्रदेश इण्टक के महामंत्री राम राज तिवारी एवं प्रदेश इन्टक सचिव विक्रमा सिंह, कपुर सिंह जिला अध्यक्ष टिकमगढ और नारेन्द्र खरे -निवाडी जिला अध्यक्ष एवं बालेन्द्र सिंह परिहार अनुपपुर जिला अध्यक्ष पद पर एवं मखन सिंह उपाध्यक्ष जिला इंटक कौन्शिल नियुक्ति किये गये l