इमाम हुसैन की याद में ईरानी समुदाय द्वारा मातमी जुलूस निकला गया
मनेंद्रगढ़ में इमाम हुसैन की याद में ईरानी समुदाय द्वारा मातमी जुलूस निकला गया यह जुलूस बस स्टैंड से होते हुए गांधी चौक पर पहुंच कर शिया समाज के लोगों ने यहां पर इमाम हुसैन को याद करते हुए मातम करते हुए इमाम हुसैन को याद किया गया...
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। इस दौरान शिया समाज के मौलाना सफदर अली ने कहा कि आज से 14 सौ साल पहले हजरत इमाम हुसैन को यजीद नाम का एक जालिम ने उनके 6 महीने के बच्चे और उनके 72 साथियों के साथ उन्हें इराक शहर के कर्बला के मैदान में शहीद कर दिया था,
जिसको लेकर आज मनेंद्रगढ़ में एक मातमी जुलूस निकाला गया और इमाम हुसैन का चेहल्लुम मनाया गया इस दौरान भारी संख्या में पुरुष और महिला बच्चों के साथ शहर के कई चौक चौराहों में मातम करते हुए निकले.. बताया जा रहा है कि आज से 14 सौ साल पहले इमाम हुसैन ने अपने नाना पैगंबर साहब के दिन और दिन स्लाम को बचाने के लिए इमाम हुसैन ने यजीद के गलत कामों का बैयत करने से इंकार दिया था जिसको लेकर यजीद ने इमाम हुसैन के पूरे परिवार और उनके साथियों को शहीद कर दिए जिसको लेकर आज शिया समुदाय इमाम हुसैन के चेहल्लुम का जुलूस निकाला इस अवसर पर ईरानी समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।