शासन की योजना है उसका ग्रामीणों को सही लाभ नही मिल पा रहा है
एमसीबी जिला मुख्यालय में मितानिन बहनों के द्वारा बड़ी संख्या में रैली निकाली गई
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी जिला मुख्यालय में मितानिन बहनों के द्वारा बड़ी संख्या में रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में जिले के मितानिन बहने पहुँची और जम कर नारे लगाए गये। मितानिन बहने अपनी मांगों को लेकर मितानिन भवन से सैकड़ो की तदाद में अपनी मांगों को लेकर रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय तक निकली गई जिसमें जम कर नारे लगाये गये अपनी मांगों में कहा गया कि जो महिलाओं व बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है जब हमारी बहने थाने जाते है तो सुनवाई नही होता वही राशन की समस्या , पेंशन समस्या और उज्ज्वल योजना के तहत जो गैस सिलेंडर है जो इतना महंगा है उसे भरवा नही पाते है जो शासन की योजना है उसका ग्रामीणों को सही लाभ नही मिल पा रहा है वही रेखा शिवहरे के द्वारा बताया गया कि जो ग्राम में शासन के द्वारा समिति बनी हुई है उसमें सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित होती है उसमें बहुत सी कठनाई होती है हम लोगो के द्वारा ग्राम पंचायतों में बैठक करते है उसमें हम लोग गांव की समस्याओं को लेकर अधीकारियो को बताते है जिससे उनकी समस्याओं का समाधान जल्द हो सके लेकिन हम लोगो के द्वारा कई बार इसकी शिकायते देते है लेकिन कोई भी समाधान नही किया जाता है ।