छत्तीसगढ़
आईटी टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, भिलाई में चौहान बिल्डर अमर हूरा, हर पाल अरोरा, कैलाश बजाज को घेरा
रायपुर, रायपुर, दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है। करीब दो सौ अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी टीम ने इन्हें घेरा है। टीम कल रात से ही रवाना कर दी गई थी । इसमें एमपीसीजी सर्किल के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, भिलाई में चौहान बिल्डर अमर हूरा, हर पाल अरोरा, कैलाश बजाज को घेरा है।