छत्तीसगढ़
जमील शाह को नियुक्त किया गया प्रदेश मंत्री,वाहिद सिद्दीकी को मिला जिलाध्यक्ष का दायित्व
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मोहम्मद कमर सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पसमांदा मंच एवं एम.डी. शमीम छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। जिसमें एम.सी.बी. जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से पूर्व पार्षद एवं पूर्व मंडल महामंत्री जमील शाह को प्रदेश मंत्री का दायित्व दिया गया एवं चिरिमिरी से वाहिद सिद्दीकी जी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भारतीय पसमांदा मंच (भाजपा समर्पित संगठन) के हित में एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को सकार करने में अपना योगदान देंगे एवं जनहित योजनाओं को आम जन तक पहुंचाकर निरंतर कार्य करते हुए भारतीय पसमांदा मंच को और मजबूत करेंगे।