बनवासी कल्याण आश्रम चैनपुर मनेंन्द्रगढ़ मैं जन्माष्टमी उत्सव का कार्यक्रम संपन्न
मनेन्द्रगढ़।एमसी। बनवासी कल्याण आश्रम चैनपुर मनेंन्द्रगढ़ मैं जन्माष्टमी उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें नगर की महिला समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक एवं आम जन तथा आसपास के गांव के लोग शामिल हुए भगवान कृष्ण और राधा के रूप में गांव के बच्चे तथा नगर के बच्चे आए और उन्होंने भगवान कृष्ण के चरित्र का वर्णन किया महिला समिति द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिला के जिला अध्यक्ष गणेश अग्रवाल द्वारा बनवासी कल्याण आश्रम जन्माष्टमी उत्सव क्यों मनाता है इस पर उन्होंने बताया की कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक सूत्र में बांधने का एक अवसर मिलता है और सब लोग सम्मान भाव से मिलते हैं तथा मातृशक्तियों ने यह व्यक्त किया कि कल्याण आश्रम में माह में एक बार भजन कीर्तन होना चाहिए जिससे छात्रावास में रहने वाले भैया बच्चों को संस्कार और आध्यात्मिक की शिक्षा प्राप्त होगी नगर महिला समिति सचिव ममता राणा द्वारा कार्यक्रम को धर्म से धर्म की ओर ले जाने का अच्छा मार्ग बताया कार्यक्रम के अंत में भगवान कृष्ण एवं बांके बिहारी जी की आरती की गई नगर अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा जी,शीला सिंह द्वारा बांके बिहारी के भजन प्रस्तुत किए गए
कार्यक्रम में महिला समिति की नगर संरक्षिका श्रीमती सुमन अग्रवाल, श्रीमती गंगा ताम्रकार, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, कुमारी कोमल पटेल, श्रीमती उषा पटेल, श्रीमती सुशीला शुक्ला, श्रीमती भावना गुप्ता, श्रीमती रुचि गुप्ता, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती बबीता सिंह,शीला सिंह,अनामिका गुप्ता कुमारी रेखा सिंह संचालन समिति के अध्यक्ष जगदंबा अग्रवाल, सचिव प्रभात वर्मा नगर सहसचिव कमलू मार्को सी एल नागवंशी जसपाल सिंह, संजय सेगर , विनोद शुक्ला मौजूद रहे ।