स्थानीय बी.एच. एन. विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव । क्षेत्र में अभी से ही दिखने लगा जन्माष्टमी की धूम
अमलीपदर। गरियाबंद। दिनांक 26 अगस्त 2024 को अमलीपदर स्थित बी .एच. एन. स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय को भव्य रूप से सजाया गया ,जिससे पूरे परिसर में त्योहारों की खुशी और उल्लास का माहौल बन रहा । कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री कृष्णा की पूजा अर्चना से हुई जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया । इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की भेष भूसा धारण कर, मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए ।इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और दर्शकों की तालिया की गड़गड़ाहट से पंडाल कुंज उठा । प्रस्तुत हुए नृत्य कार्यक्रम में करीबन सभी क्लास के बच्चे अपना-अपना नृत्य का प्रदर्शन किए ,जिसमें बच्चों के द्वारा कृष्ण और सुदामा मिलन का नाटक सबसे ज्यादा मनमोहक रहा । मुख्य आकर्षण का केंद्र दही हांडी का कार्यक्रम था जिसमें छात्रों ने पारंपरिक तरीके से मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस गतिविधि ने पूरे उत्सव में जोश भर दिया । इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में श्रीकृष्ण से संबंधित प्रश्नोत्तरी , चित्रकला और निबंध लिखने जैसे प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जिसमें बच्चे वर्ष चढ़कर भाग लिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर छात्रों को जन्माष्टमी का महत्व से मिलरहा प्रेरणा को अपने जीवन में उतरने की बात कहा और इस त्यौहार हमें धर्म कर्तव्य और सत्ता की राह पर चलने की प्रेरणा देने के बारे में बच्चों को अवगत कराया । अंत में सभी छात्रों और शिक्षकों को प्रसाद वितरित किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ जन्माष्टमी का यह आयोजन विद्यालय के सभी सदस्यों के लिए यादगार बन गया ।