जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने किया, सम्मान सहयोगी पतियों का एवं साइलेंट स्टार्स का
रायपुर। जी हां दोस्तों आज यह गाना बिल्कुल चरितार्थ होता है कि” तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है अंधेरों से भी आ रही रोशनी है” हमारे वामा कैपिटल के वामा पतियों के लिए।आज के दौर में पति पूरा-पूरा सहयोग अपनी पत्नी को देते हैं ठीक उसी तरह संस्था की अध्यक्षता जेसी शिखा गोलछा के पतिदेव आशीष जी का, सपोर्ट करते हैं तभी तो वह अपने कार्यकाल में बहुत अच्छा वर्क कर रही है इसी सोच को लेकर आज वामा
सदस्य पीआरओ जेसी सुमन दीवान के हस्बैंड डॉ हितेश दीवान पूरा सहयोग करते है, लगभग 20 वामा सदस्य जिनके नाम प्रकार हैं दिया मूलचंदानी ,नेहा चौहान, साक्षी मधुवा नी , शीतल ,शिल्पा, रिंकी साक्षी के पतियों
का सम्मान किया गया जो की संपूर्ण सहयोग शारीरिक, , सपोर्ट तो करते ही हैं साथ में मार्गदर्शन के साथ-साथ मोटिवेट भी करते हैं
समाज में ऐसे भी लोग हैं जो कि अपना काम शांति और ईमानदारी धैर्य के साथ से करते हैं और बाहरी दुनिया की चमक दमक से दूर रहते हैं तो आज हम वृंदावन में हमेशा सहयोग कर रहे स्टाफ एवं हमारे खबरों को इंटरेस्टिंग बनाकर प्रेस में प्रेस कवरेज देने के लिए हमारे पत्रकार बंधुओ का वृंदावन मे 20 साइलेंट स्टार्स का सम्मान किया ।
इस प्रोग्राम मे वामा , अध्यक्ष शिखा गोलछा, चैप्टर इंचार्ज आँचल पंजवानी, सचिव शिल्पा काबरा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटररीना पोद्दार सिंहा, प्रोग्राम डायरेक्टर साक्षी मधवानी एवं साक्षी मखीजा के अलावा अन्य वामा सदस्य भी मौजूद रहकर उपस्थित थे