जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल ने दिलाया याद जेसीस वीक पर अन्नपूर्णा मां का सम्मान करना
स्कूल के लगभग 500 छात्रों को क्लीन प्लेट चलेंज की शपथ दिलाई गयी
रायपुर । जेसीस की दिवाली जो की एक हफ्ते की होती है । जैसे हम दिवाली में खुशियां मनाते हैं। मिठाई स्वादिष्ट व्यंजन को खाते और खिलाते हैं। ठीक उसी प्रकार *जे सी शिखा गोलछा अध्यक्ष वामा कैपिटल की जाना और मा ना भी है कि खाने की कीमत क्या होती है । इसलिए , हमारे देश के भविष्य अर्थात हमारे बच्चों से आवाहन किया क्लीन प्लेट चलेंगे अवेयरनेस प्रोग्राम की।
क्लीन प्लेट चैलेंज का मतलब भी सिखाया”उतना ही लो थाली में ना फेंकना पड़े नाली में” शासकीय हाई स्कूल , पुरेना एवं पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला ,शंकर नगर, के लगभग 500 छात्र-छात्राओं को भी क्लीन प्लेट चैलेंज के तहत उन्हें जागरूक किया गया कि आपको जितनी आवश्यकता है खाने की उतना ही भोजन आप अपनी थाली में ले इसे व्यर्थ लेकर बर्बाद या फेंकना अन्नपूर्णा माँ का अपमान है अन्न का अपमान है, हमारे देश के किसानों के द्वारा पैदा की गई उस एक-एक अन्न के दाने का अपमान है। इसलिए हमारे भारतीय किसानों के सम्मान के लिए क्लीन प्लेट चैलेंज सभी बच्चों ने लिया और शपथ लिया ।
इस पवित्र और नेक कार्यक्रम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रीना सिंह पोद्दार साथ में संस्था की सचिव शिल्पा काबरा, प्रोग्राम डायरेक्टर , पूजा चंडालिया एवं पायल राव थी, इसके अलावा वामा सदस्य आनंदिता अग्रवाल भाविका रोहरा, दिव्या जैन, निकिता साहू, उपस्थित रहे। उपयुक्त कार्यक्रम की जानकारी संस्था की पी आर ओ सुमन दीवान ने दी।