कमल कुर्रे बने अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल परिसंघ के रायपुर जिला अध्यक्ष
रायपुर । प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने बताया कि, अखिल भारतीय अनूसूचित जाती जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ की टीम विस्तार करते हुए राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष के रुप में कमल कुर्रे को ज़िम्मेदारी दी गई है यहां कमान उनके लगातार समाज के लिए कर रहे कार्य को देखते हुए उनके समाज कल्याण के प्रति जागरूकता को देखते हुए सौंपी गई है प्रदेष अध्यक्ष रितेश मेश्राम प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे अनुसंसा पर बनाया गया है तथा इस महीने के भीतर बचे हुए समस्त टीम की विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा,, इसपर जिमेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ अपने अनूसूचित जाती के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाज के लिए हमेशा खड़े रहने का बात कही , मय इस जिम्मेदारी को सर्व सम्मति से सबकी भलाई के लिए हमेशा अच्छा करने का प्रयास करता रहूंगा, जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज के , परमेश्वर टंडन, सी एल जोशी, मोनी काठले, मोना खांडे रमेश जांगड़े गोपाल कुर्रे, संभू सतनामी, सन्तोष डहरिया देवेन्द्र टंडन, धर्मेद्र गिधौडे, मुकेश बंजारे, दीनदयाल कुर्रे, यमन सोनवानी एवन भारती, कुलदीप मारकंडे अक्कू बरह्मदेव, राजकुमार कुर्रे , लक्षमण गेंदे, जोहन पाटले, सिद्धार्थ निराला,एवम सभी लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने राष्टीय अध्यक्ष उदित राज, महासचिव ओम सुधा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्रम,एवम मोहन बंजारे जी का आभार व्यक्त किया