छत्तीसगढ़

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ सम्मान कनक ताम्रकार को

Ghoomata Darpan


मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। 14 सितंबर हिंदी दिवस पर आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर सभागार  बस स्टैंड  मनेन्द्रगढ़ में आयोजित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में  विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा कनक ताम्रकार को सर्वश्रेष्ठ विचार प्रस्तुति सम्मान 2023 की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, वही श्रेष्ठ विचार प्रस्तुति सम्मान 2023 आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर बस स्टैंड मनेन्द्रगढ़ की छात्रा अन्नु यादव तथा उत्तम विचार प्रस्तुति 2023 सम्मान तृतीय स्थान प्राप्त शिवानी गुप्ता को प्रदान किया गया. इसी क्रम में आत्मानंद स्कूल मनेन्द्रगढ़ की सौम्या श्रीवास्तव को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

मनेन्द्रगढ़ में संचालित विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सेंट पैट्रिक स्कूल, खालसा विद्यालय एवं आई सेक्ट कंप्यूटर सेंटर के छात्रों सहित विभिन्न विद्यालयों के 30 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की.  जिसमें वर्तमान चर्चित विषय नई शिक्षा नीति, हमारे देश का नाम इंडिया है या भारत , एमसी जिले में पर्यटन की संभावना, हमारी राजभाषा, संयुक्तपरिवार , साप्ताहिक बाजार की उपयोगिता  एवं भारतीय रेल जैसे विषयों पर छात्रों ने तत्काल चिट उठाकर अपने विचार प्रस्तुत किये. निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र श्रीवास्तव, कोरिया साहित्य मंच के अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव ,सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक राम  भजन चतुर्वेदी, साहित्यकार गौरव खरे एवं आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर के शिक्षक दीपक कुमार यादव ने साहित्य की इस लुप्त हो रही कठिन विधा मे विचार रखने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया. प्रतिभागियों के मूल्यांकन के मध्य  इस प्रतियोगिता के साथ हिंदी दिवस पर छात्र स्तुति श्रीवास्तव, रोहित राज गुप्ता, इशिता सिंह एवं मीनू की कविता प्रस्तुति ने युवा रचनाकार की संभावनाओं को आगे बढ़ाया.

आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर के निदेशक संजीव सिंह ने अपने उद्भबोधन में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने की इस आयोजन पर खुशी व्यक्त किया एवं  इसे आज की आवश्यकता बतलाया. उन्होंने अंचल मे संचालित  सभी  विद्यालयों में हिंदी के अलग-अलग विधाओं  के आयोजनों की संभावना  तलाशने की बात की.

इस गौरवपूर्ण समारोह के मध्य संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेन्द्रगढ़ के नई कलम की नई कविता के सम्मानित युवा रचनाकार गौरव खरे, अभिषेक जैन एवं अनामिका खरे को बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं संजीव सिंह द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.  सैकड़ो की संख्या में उपस्थित छात्रों के इस गरिमामय कार्यक्रम में विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल से संजय सेंगर , यूनिवर्सल स्कूल के प्राचार्य राजकुमार पांडे, सरस्वती शिशु मंदिर से राम भजन चतुर्वेदी एवं खालसा विद्यालय, आई सेट कंप्यूटर सेंटर  सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की ।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button