मनेन्द्रगढ़/ ( मृत्युंजय सोनी) गत दिवस बेटियों के हित में सतत कार्यरत बेटी बचाओ मंच की मनेन्द्रगढ़ इकाई का गठन किया गया जिसमें कनुप्रिया अग्रवाल को अध्यक्ष, साहित्यकार अनामिका चक्रवर्ती को सचिव चुना गया
बेटी बचाओ मंच की जिलाध्यक्ष मिथिलेश पाराशर ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ में अपनी संस्था की इकाई गठित की है जिसमें कनुप्रिया अग्रवाल को अध्यक्ष, अनामिका चक्रवर्ती को सचिव, सुश्री हनी कौर को कोषाध्यक्ष, समीना खातून संगठन सचिव,अरुणा शुक्ला प्रचार प्रसार सचिव व नीलम सोनी को सर्वसम्मति से मीडिया प्रभारी चुना गया है
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश पाराशर, जिला सचिव ममिता सिंह,कनुप्रिया अग्रवाल, अनामिका चक्रवर्ती, हनी कौर,अरुणा शुक्लासमीना खातून, नीलम सोनी उपस्थित रहे