छत्तीसगढ़
करनी सेना प्रमुख राजस्थान के जघन्य हत्या के विरोध में शोक सभा आयोजित कर देश में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाने की मांग
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। सर्व समाज,बजरंग दल, बीजेपी,कांग्रेस आदि सभी दल और अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज महासभा मनेंद्रगढ़ एमसीबी छoगo के द्वारा संयुक्त रूप से संगठित होकर सामाजिक कार्यकर्ता क्षत्रिय श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अध्यक्ष करनी सेना प्रमुख राजस्थान के जघन्य हत्या के विरोध में शोक सभा आयोजित कर देश में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाने हेतु सर्व समाज, सभी लोगो ने एक मंच पर उपस्थित होकर शासन प्रशासन से अपराधो की पुनरावृति न हों ऐसी मांग व विरोध प्रकट कर किए।सभी लोग उक्त घटना की घोर विरोध प्रकट किए हैं। क्षत्रिय समाज मनेंद्रगढ़ एमसीबी पूर्व में ही शोक संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। विशिष्ठ लोगो ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।