स्वच्छता रखना भी बहुत बड़ी सेवा है इससे वातावरण शुद्ध रहता है,स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और मन भी प्रसन्न रहता है-डा.एसपी त्रिपाठी
हमें अपने आसपास सफाई रखना ही चाहिए क्योंकि सफाई से पर्यावरण संरक्षण तो होता ही है हम और हमारे अपने लोग भी स्वस्थ्य रहते हैं
जनकपुर।एमसीबी। (मृत्युंजय सोनी) शा.नवीन महाविद्यालय, जनकपुर की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एसपी त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता रखना भी बहुत बड़ी सेवा है इससे वातावरण शुद्ध रहता है,स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और मन भी प्रसन्न रहता है जिससे मनुष्य की कार्यक्षमता बढ़ती है
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि पालीथीन, पाउच की पन्नी पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है क्योंकि ये कभी स्वयं नष्ट नहीं होती, इनके कारण भूमि की उर्वरता क्षीण होती है साथ ही ये पानी को जमीन में नहीं जाने देती इसलिए सभी छात्र अपने अपने गृहग्राम में स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक बी ०एल० सोनवानी , महावीर पैकरा, परमानंद,ऋषभ कुमार बोरकर, विनीत कुमार पाण्डेय,रामलाल पटेल, स्वयंसेवको में मानसिंह पंकज, द्वारिका प्रसाद, दुर्गेश सिंह, पन्नेलाल, वृजदीप साधे, अनिल कुमार यादव, नितीश कुमार साहू, तारकेश्वर राजवाड़े, विजेन्द्र वर्मा, मौसमी,अमित सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, यशोदा, संजय बैगा ,दीक्षा भुजवा, मनीषा सिंह, फूलमती सिंह, पंकज कुमार, रधुवीर बसल ,सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।