भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर केल्हारी रेंज कार्यालय का घेराव
मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के केल्हारी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर केल्हारी रेंज कार्यालय का घेराव किया गया व सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन वन विभाग के अधिकारी को दिया गया इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह व जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तेंदुपत्ता संग्राहकों की मांग को लेकर केल्हारी में जम कर प्रदर्शन किया गया व रेंज कार्यालय में पहुँच कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन फ़िया गया जिसमें कहा गया कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से मुश्किल से दो या तीन दिन तेंदू पत्ता खरीदी कर रही है जब भारतीय जनता पार्टी कि सरकार थी तब दस से पंद्रह दिन खरीदी होती थी आज कही न कही इस क्षेत्र के हितग्राही है उनका नुकसान हो रहा है क्यो की यह क्षेत्र अपना जनजाति क्षेत्र है इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेंदू पत्ता तोड़ाई होता है ये दो तीन दिन तोड़ाई करके इस क्षेत्र की जनता को ठगने का काम कर रहे है इस लिए अहम लोग आज यहा हम लोग ज्ञापन देने आए है और सरकार जागे और इन क्षेत्रों में काम से कम 15 दिनों तक बढ़ाये साथ ही बोनस चरण पादुका भी बीमा भी जो भारतीय जनता पार्टी के समय होता था वह भी इनको प्रदान किया जाए ।