क्राइमछत्तीसगढ़

खड़गवां पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों को महज 24 घण्टे में गिरफ्तार

एमसीबी जिले के खड़गवां पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों को महज 24 घण्टे में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है वही पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिक शमिल है

Ghoomata Darpan

खड़गवां पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों को महज 24 घण्टे में गिरफ्तार

खडगवा। एमसीबी । पीड़ित विनोद सूर्यवंशी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी के पिता मोटर सायकल के किस्त पटाने जा रहे थे कि रास्ते में मोटर सायकल में सवार 03 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर 42000 रूपये लूट कर भाग गये । जिसकी रिपोर्ट पर थाना खडगवा में अप क. 218 / 23 धारा 394 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ,अति० पु० अधीक्षक रमेश बरैया , नगर पुलिस चिरमिरी पी० पी० सिंह द्वारा आरोपीगणों को तत्काल गिरफ्तार करने के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर अज्ञात आरोपियो की पता तलाश की गई पता तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना अनुसार संदेही एक संदेही मनकेश्वर 2. दिपेश कुमार 3 जय प्रकाश 4 विधि विरुद्ध बालक से पूछताछ की गई जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि मनकेश्वर से इसके जीजा का बड़ा भाई रामसकल ने मनकेश्वर से कहा की कल मोटर सायकल का किस्त का बचा हुआ पैसा 42000/ रूपया खडगवा मे जाकर पटाना है इस बात पर आरोपी मनकेश्वर ने उसी दिन शाम को लगभग 8.00 बजे अपने साथी दिपेश कुमार , जय प्रकाश व विधि विरूद्ध बालक से कहा की कल रामसकल 42000/रुपया लेकर खडगवा जायेगा रास्ते में पैसा को लुटना है, जिस पर सभी लोग तैयार हो गये जो मनकेश्वर ने कहा की जब रामसकल घर से निकलेगा तब मैं उसके पिछे पिछे जाकर लोकेशन देते रहूंगा और उसको सैदा तरफ से जाने को कहुगा तुम सब लोग उसी रास्ते में तैयारी के साथ रहना योजना अनुसार जब रामसकल अपने लडका विनोद के साथ मोटर सायकल से घर से लगभग 11.00 बजे निकला और शिवपुर होते हुये सैदा के रास्ते से खड़गया जा रहा था कि रास्ते में सैदा बाजार के पास आरोपी जयप्रकाश, दिपेश कुमार एवं विधि विरूद्ध बालक के द्वारा प्रार्थी व उसके पिता राम सकल के साथ मारपीट कर 42000 /- रूपये लूट लिये प्रकरण में मुख्य आरोपी मनकेशवर के द्वारा षडयंत्र रचकर लूट कराया गया है जिस पर प्रकरण में धारा 115 भादंवि जोड़ा गया है तथा सभी आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपियों से उनके बयान के आधार पर विधि विरुद्ध बालक से 5000 रूपये नगद घटना के वक्त पहने कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त डण्डा व एक नग मोबाईल तथा दिपेश कुमार से 5000 रूपये नगद घटना के वक्त पहने कपड़े, जय प्रकाश से 5000 रूपये नगद घटना के वक्त पहने कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त एचएफडीलक्स मोटर सायकल एवं मनकेश्वर से 24000 रूपये नगद जप्त किया गया है प्रकरण में आसोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


Ghoomata Darpan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button