खोंगापानी चौकी पुलिस के द्वारा एक कार से 40 लाख रुपए बरामद कर जांच कार्यवाही की जा रही है
मनेंद्रगढ़। एमसीबी । झगड़ाखांड थाना क्षेत्र अंतर्गत खोंगापानी चौकी पुलिस के द्वारा एक कार से 40 लाख रुपए बरामद कर जांच कार्यवाही की जा रही है । बताया जा रहा है कि कार से मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार से रुपए लाये जा रहे थे । लेकिन रुपए किसके हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा सरगुजा रेंज में मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीले इंजेक्शन एवं अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी को अपने – अपने सीमा क्षेत्र एवं अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिये गये है, जिसके परिपेक्ष में सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ – चिरमिरी – भरतपुर के द्वारा जिले में स्थित चेक पोस्टो पर नाकाबंदी कर अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्ध वस्तुओं के खिलाफ चेकिंग के निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एस.डी.ओ.पी. राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युम्न तिवारी के नेतृत्व में सउनि मनीष तिवारी चौकी प्रभारी खोंगापानी अपने स्टाफ को लेकर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बैरियर थाना झगराखाण्ड पर अनुपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही सियाज कार क्रमांक सीजी 04 एनवाई 0880 को घुटरी टोला चेक पोस्ट बैरियर पर पहुंचने पर 07 सितम्बर 2023 को वाहन चेकिंग के दौरान सियाज कार क्रमांक सीजी 04 एनवाई 0880 को चेक करने पर कार के पीछे की सीट पर रखे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल रकम 40,00000/- रूपये ( चालिस लाख रूपये) बरामद होने पर अभिषेक गोयल पिता घनश्याम दास गोयल 41 वर्ष भैयाथान रोड, वार्ड नं 06, सूरजपुर थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) निवासी के कब्जे से जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी, खोंगापानी पुलिस चौकी प्रभारी सउनि मनीष तिवारी, प्र0आर0 अजय पोया, आरक्षक साधारण सिंह, आरक्षक प्रमोद यादव, एनसीओ संतोष पटेल तथा आबकारी प्राईवेट गार्ड मनोज कुमार मिश्रा, बृजनंदन की सराहनीय भूमिका रही ।